logo

खबर-मुमुक्षु भाई नमन मेहता करेंगे दिक्षा अंगीकार 18अक्टुम्बर को नीमच में,पढ़े मनोज खाबिया की रिपोर्ट

कुकडेश्वर- अखिल भारत वर्षीय साधुमार्गी जैन संघ की उपस्थिति में नीमच श्री संघ के प्रबल पुर्णोदय से साधना महोत्सव चार्तुमास के साथ साथ अब दिक्षाओं का ठाट भी लगना प्रारंभ होकर हुकमेश संघ के नवम् नक्षत्र युग निर्माता आचार्य भगवन 1008 श्री रामलाल जी म. सा. के मुखारविंद से 23 वर्षीय मुमुक्षु  श्री नमन मेहता सुपुत्र श्री विजय जी सुनीता जी मेहता सुपौत्र श्री सुजानमल जी कंचन देवी जी मेहता निवासी रतलाम मध्य प्रदेश की जैन भागवती दीक्षा  साधना महोत्सव चातुर्मास नीमच मे दिनांक 18 अक्टूबर 2023 के लिए सभी आगारों सहित घोषित हुई। श्री नमन मेहता असार संसार को छोड़कर संयम पथ की और अग्रसर होने जा रहें अखिल भारत वर्षीय साधुमार्गी जैन संघ बहुत बहुत अनुमोदना करते हुए नीमच में कई श्री संघों की उपस्थिति में आचार्य भगवंत व संत सतिया जी की उपस्थिति में दीक्षा होने जा रही हैं।

Top