रामपुरा- शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वी जयंती के पावन अवसर पर दुनिया को सत्य, अहिंसा, सत्याग्रह, भाईचारे और सर्वधर्म समभाव की राह दिखाने वाले आजादी के महानायक राष्ट्रपिता को कोटि-कोटि नमन किया गया l देश की आजादी में गाँधी जी के योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। आज के दिन को संयुक्त राष्ट्र द्वारा अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस के रूप में भी मनाया जाता है l उक्त अवसर पर प्राचार्य डॉ.बलराम सोनी एवं महाविद्यालय परिवार के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई l महाविद्यालय के स्टॉफ, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों एवं विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया एवं पौधरोपण भी किया। प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जीवन और आदर्श देश की पीढ़ी को कर्तव्य पथ पर चलने के लिए प्रेरित करता है l अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस पर हम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन को शांति, सम्मान और सभी के द्वारा साझा की जाने वाली आवश्यक गरिमा के मूल्यों का जश्न मनाते हैं। हम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के मूल्यों को अपनाकर और संस्कृतियों में काम करके आज की चुनौतियों को हरा सकते हैं। प्राचार्य द्वारा सम्पूर्ण स्टॉफ एवं विद्यार्थियों को नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के प्रो.जेड.एच. बोहरा, कार्यक्रम अधिकारी प्रो.आशीष कुमार सोनी, डॉ.आसावरी खैरनार,प्रो.पार्थ कुमार कंसाना, डॉ. अर्चना आर्य, डॉ. मुक्ता दुबे , श्री सतवीर सिंह, श्री गोपाल चौहान, श्री नागेश जाटव, श्री शंभूलाल माली , स्वयंसेवक नितिन, विष्णु, रितिक सहित स्टॉफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे l