logo

नगर में जश्ने ईद-मिलादुननबी का पर्व बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया, पढे शेख इसाक की रिपोर्ट

रामपुरा- नगर में पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मोत्सव के अवसर पर मनाया जाने वाला जश्ने ईद-मिलादुननबी का पर्व मुस्लिम समाज ने बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। प्रतिवर्षानुसार जुलूस अंजुमन इस्लाम जमात से शुरू हुआ जो नगर के हवेली सात, सिंगाडा गली, बडा बाजार, शिवाजी चौराह होता हुआ लालबाग पहुंचा। जलसे में बच्चो व युवाओ के हाथ में परचम लेकर कतारबद्ध  चल रहे थे। चौराहो पर समाजजनो द्वारा अलग-अलग तबरूक बच्चो को दिया गया। जुलूस का जगह-जगह माला पहनाकर स्वागत किया गया लालबाग से जलसा सुरजघाट, चुना कोठी, छोटा बाजार होती हुई मदारबाग  पहुंचा जहा बच्चो के द्वारा नाते पढी गई सामाजिक आयोजन के  सदर हाजी अब्दुलगनी साहब का इस्तकबाल अंजुमन इस्लाम जमात  द्वारा किया गया। वही आयोजन मे रामपुरा सदर मो. सलीम-मो. युसुफ पटेल नायब सदर शेख फिरोज रफ़ाई सेकेट्री रईस हुसैन-शब्बीर हुसैन बाबर  खजांची हाजी गुलाम जिलानी- गुलाम कादर जॉइंट सेकेट्री इकराम वारसी-डॉ अज़हर वारसी नाज़िम हाफिज शकील -ग़ुलाम नबी अंसारी सभी मोहल्लो  के सदरो द्वारा शहर काजी व मौलानाओ का इस्तकबाल किया व बच्चो प्रोत्साहन पुरस्कार दिया। ईद मिलादुन्नबी लंगर कमेटी सदर शेख साकिब,नायाब सदर सय्यद अरबाज अली, सेक्रेटरी मोहम्मद आमिर गौरी, ज्वाइंट सेक्रेटरी आसिफ पठान, खजांची साबरी अब्दुल सलाम भट्टी एवं लंगर कमेटी के सभी मेम्बरान मौजूद रहे वही शहर काजी शराफत हुसैन ने शासन प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

Top