logo

खबर-नशा खोरी के कारण व बचाव नाटिका कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया छात्रों ने

कुकडेश्वर- राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा परियोजना के अंतर्गत जिला स्तरीय राष्ट्रीय रोल प्ले प्रतियोगिता का आयोजन मध्य प्रदेश में जिला स्तर पर हो रहे इसी के तहत सभी स्कुलों के छात्र छात्राओं के लिए डाइट जिला नीमच में कार्यक्रम रखा गया, जिसमें शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुकड़ेश्वर के कक्षा 9 वी के छात्रों ने नशा खोरी के कारण और बचाव पर  नशामुक्ति पर सुंदर नाटिका प्रस्तुत कर कुकडेश्वर के शा बा उ मा वि का गोरव बड़ा कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिनका चयन का  राज्यस्तीय था  उक्त कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्रों गौरव, लोकेश, निमेष, शिवम, यश, नेत्रिक, जितेंद्र  सभी छात्र कुकडेश्वर स्कुल के थे। उक्त कार्यक्रम का निर्देशन  प्रभारी प्राचार्य श्रीमती प्रतिभा कोठारी तथा मार्गदर्शन श्रीमती रेणुका सोनी, विनोद सैनी और हितेश पटेल का रहा।

Top