logo

खबर-संघ ने लिया शिवनगरी धामनिया से पैदल पंहुच कर आचार्य श्री के दर्शन वंदन का लाभ

कुकडेश्वर- हुकमेश संघ के द्वितीय आचार्य श्री शिवलाल जी मा सा की जन्म भूमि शिवनगर धांमनिया धर्म भूमि से जैन समाज के साधु मार्गी संघ,समता युवा संघ, समता बालिका मंडल प्रात: पैदल संघ के रूप में जय गुरु देव की घोष के साथ नीमच में विराजित आचार्य भगवान 1008 श्री रामलाल जी मा सा, उपाध्याय प्रवर श्री राजेश मुनि जी मा सा आदि ठाणा के दर्शन वंदन हेतु रविवार को प्रातः धामनिया से निकले जो 8:30 पर नीमच पहुंचकर साधना महोत्सव चातुर्मास में विराजित प्रातः स्मरणीय युग निर्माता प्रतिपल वंदनीय उत्क्रांती प्रदाता परम पूज्य आचार्य भगवान 1008 श्री रामलाल जी मा सा बहुसुत वाचनाचार्य उपाध्याय प्रवर  श्री राजेश मुनि जी मा सा एवं संत सतिया जी के दर्शन वंदन कर प्रवचनों का लाभ लिया व धामनिया पधारने की विनती की साथ ही अखिल भारत वर्षीय साधु मार्गी  संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय पदाधिकारीयों से भी मिल कर आचार्य श्री व संघ से धामनिया शिव नगरी पधारने का अनुरोध किया आचार्य श्री ने सभी को दर्शन लाभ दिया उक्त जानकारी अशोक बोड़ावत धामनिया ने दी।

Top