रामपुरा- शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा में एम. ए. फाइनल के छात्र प्रशांत दुबे का चयन जिला स्तरीय बैडमिंटन के लिए संभाग स्तर पर चयन हुआ है। अब संभाग स्तर के खेल देवास में संपन्न होंगे आज लायंस क्लब नीमच में जिला स्तरीय टूर्नामेंट संपन्न हुआ जिसमें जिले के सभी महाविद्यालय से आए हुए छात्रों के बीच मैच हुए पहला मैच मनासा के साथ हुआ जो 21.5 से जीता और दूसरा मैच नीमच से हुआ जो 21.11 से जीता और के लिए चयनित हुए संभाग स्तरीय प्रतिस्पर्धा 25 सितंबर को देवास में संपन्न होगी जिसमें नीमच जिले की के लिए कप्तानी करेंगे।