logo

शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा में दो दिवसीय युवा उत्सव मनाया गया

रामपुरा- मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा में  दिनांक 15/09/2023 से 16/09/2023 दो दिवसीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य डॉ बलराम सोनी, वरिष्ठ प्राध्यापक जेड. एच. बोहरा, डॉ. डी. एस. फिरोजिया एवं युवा उत्सव प्रभारी प्रो महेश कुमार बामनिया के द्वारा किया गया। जिसके अंतर्गत दिनांक 15/09/2023 को रांगोली (मेरा वोट मेरा प्रदेश) प्रतियोगिता,एकल गायन सुगम, एकल गायन शास्त्रीय, समूह गायन भारतीय, समूह नृत्य, लोक नृत्य,एकल नृत्य, मूकाभिनय, स्किट ,मिमिक्री,आदि विधाओं का आयोजन किया गया। उक्त विधाएं प्रो जेड एच बोहरा, प्रो शिवकौर कवचे , डॉ शिल्पा राठौर, डॉ अर्चना आर्य, डॉ सुषमा सोलंकी, डॉ ममता बसेर, डॉ मुक्ता दुबे, डॉ किरण अलावा ,सुश्री नेहा शर्मा, सुश्री नगमा मेव के मार्गदर्शन में संपन्न कराई गए। कार्यक्रम के दूसरे दिन 16/09/2023 को एकल गायन (पाश्चात्य), समूह गायन(पाश्चात्य), प्रश्न मंच, वाद - विवाद (सदन की राय में एक देश एक चुनाव पद्धति उपयुक्त है) , भाषण (लोकतन्त्र में मतदान का महत्व), कोलाज (मेरा प्रिय राजनेता) , पोस्टर निर्माण ( चलो मतदान करें) एवम् स्पॉट पेंटिंग (मेरा वोट मेरा अधिकार) आदि विधाओं का आयोजन किया गया । उक्त विधाएं डॉ. अर्चना आर्य,  डॉ. भरत कुमार धनगर, प्रो. आशीष सोनी, प्रो. मठुआ अहिरवार, डॉ. आसवारी खैरनार, डॉ. सुष्मा सोलंकी, प्रो. पार्थ कसाना, श्री महेश चांदना, श्री बी. एल. भाटी एवम् डॉ. जितेन्द्र पाटीदार , सुश्री मयंका पलाश्या मार्गदर्शन में संपन्न कराई गई। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान चैरी पिता श्री विनोद जी जागीरदार , एवम् द्वितीय स्थान नेहा पिता श्री करुलाल जी सुतार ने प्राप्त किया। एकल गायन सुगम व एकल गायन शास्त्रीय में सोनू मालवीय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वाद विवाद प्रतियोगिता में  नेहा सुतार (पक्ष) एवम् चैरी जागीरदार ( विपक्ष)  ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतयोगिता में नेहा सुतार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पोस्टर निर्माण में नेहा सुतार ने प्रथम स्थान ओर रितिका माली ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। स्पॉट पेंटिंग में निशा माली ने प्रथम स्थान जबकि भावना बैरागी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कोलाज निर्माण में नेहा सूतार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब का भी योगदान रहा। कार्यक्रम में महाविद्यालय का संपूर्ण स्टाफ सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे। युवा उत्सव के सभी प्रतिभगियों को प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ की तरफ से शुभाशीष एवं शुभकामनाएं दी गई।

Top