logo

खबर-गाँधीसागर की बेटी पूजा प्रजापति को मिला नारी शक्ति सम्मान

गांधीसागर- राजस्थान राज्य के कोटा में एक सेमिनार के तहत् बॉलीवुड हिरोइन तनुश्री दत्ता के हाथो से नारी शक्ति सम्मान नारी श्री के अवार्ड के साथ सम्मानित किया गया। कोटा के निजी होटल में नारी शक्ति सम्मान समारोह व मेकअप सेमिनार हुआ इसमें मुख्य अतिथि बॉलीवुड सेलिब्रेटी तनुश्री दत्ता रही  फाउंडेशन के डायरेक्टर वसीम अख्तर ने बताया की समारोह में बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट का खिताब  गाँधी सागर की बेटी पूजा प्रजापति को दिया गया। इस सम्मान से सम्मानित पूजा ने बताया कि परिवार के सहयोग एवं आर्शीवाद से यह अवार्ड प्राप्त हुआ है।

Top