logo

खबर-कुकडेश्वर में तीन सितंबर को विशाल निशुल्क नेत्र शिविर आयोजन

कुकडेश्वर- गोमा बाई नेत्रालय नीमच व जिला अंधत्व निवारण समिति,सेवार्पण सेवा न्यास कुकडेश्वर के द्वारा विशाल निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन 3 सितंबर 2023 रविवार को भगवान महावीर शासकीय अस्पताल कुकडेश्वर में आयोजित किया जा रहा है। सेवार्णप सेवा न्यास कुकड़ेश्वर के न्यासी स्वर्गीय  कमला शंकर सोनी व स्वर्गीय श्रीमती धापु बाई सोनी की स्मृति में सोनी वेवार परिवार द्वारा किया जा रहा है। उक्त शिविर का लाभ उठाने का अनुरोध सेवार्पण सेवा न्यास के शिवनारायण आचार्य, शांतिलाल जोशी, आर एन चौधरी विद्युत, ओपी शर्मा, मुन्नालाल बरीवाला, सुधीर पटवा, तेजकरण सोनी ने नगर एवं आसपास क्षेत्र की जनता से विशाल निशुल्क नेत्र शिविर लाभ लेने का अनुरोध करते हुए बताया कि शिविर में सभी नेत्र रोगियों की नजर चश्मे काले पानी मोतियाबिंद नासुर पर्दे बीमारी आदि की जांच निशुल्क की जावेगी जांच  उपरांत ऑपरेशन योग्य मरीजों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन नीमच में निर्धारित दिनांक को निशुल्क किया जाएंगे एवं शिविर में आने वाले नेत्र रोगियों की जांच कर जरूरत अनुसार निशुल्क दवाई भी दी जाएगी। उक्त सिविल 3 सितंबर 2023 रविवार को प्रातः 10:00 बजे से 2:00 बजे तक चलेगा शिविर में पंजीयन शिवीर स्थल पर तत्काल किए जाएंगे प्रातः 8:00 बजे से पंजीयन की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी शिविर का लाभ आधिकाधिक संख्या में लेवें।

Top