रामपुरा- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला नीमच श्री अमित तोलानी के व्दारा आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी थानों पर अधिक से अधिक स्थाई वारंट तामिल कराये जाने हेतु चलाये जा रहे स्थाई वारंटियो की धरपकड अभियान के अंतर्गत श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच श्री एस.एस. सिसोदीया व श्रीमान एसडीओपी महोदय सुश्री यशस्वी शिंदे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रामपुरा मनोजसिंह जादौन के नेतृत्व में रामपुरा पुलिस टीम व्दारा दिनांक 29.08.2022 को स्थाई वारंटी वरदीचन्द पिता मोहनलाल धनगर निवासी ग्राम लसुडिया थाना रामपुरा को गिरफ्तार किया। माननीय न्यायालय जिला नीमच के प्रकरण क्र. 224/2021 में न्यायालय व्दारा धारा 138 एनआई एक्ट के तहत वारन्टी वरदीचन्द पिता मोहनलाल धनगर निवासी ग्राम लसुडिया थाना रामपुरा के विरुध्द स्थाई वारन्ट जारी किया गया था। उक्त वारन्टी की काफी समय से तलाश करते फरार चल रहा था जिसे मुखबीर तंत्र स्थापित कर काफी प्रयास के बाद ग्राम दुधलई बस स्टेण्ड से पकडने में सफलता मिली जिसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के सम्मुख पेश किया गया। उक्त सराहनीय कार्यः- निरीक्षक मनौजसिंह जादौन, प्रआर. 18 मनोजसिंह चौहान आर. 64 घनश्याम माली, आर. 597 विजय गुर्जर, के व्दारा किया गया।