logo

मनासा विधानसभा के प्रथम विधायक स्वर्गीय श्री रामलालजी पोखरना की पुत्र वधू का आकस्मिक निधन परिवार ने किया नेत्रदान

रामपुरा- मनासा विधानसभा के प्रथम विधायक स्वर्गीय श्री रामलालजी पोखरना की पुत्र वधू श्रीमती कुसुम देवी पोखरना का आकस्मिक निधन रामपुरा में हो गया श्रीमती कुसुम निर्मल पोखरना नगर में धार्मिक एवं सामाजिक गतिविधियों में निरंतर सक्रिय रहती थी। उनके देवआसन पर परिवार जनों ने नेत्रदान महादान के संकल्प को आगे बढ़ते हुए गोमाबाई नेत्रालय एवं लायंस क्लब नीमच और लाइंस क्लब मनासा एलायंस क्लब रामपुरा के सहयोग से नेत्रदान करवाया गया। श्रीमती पोखरना की स्मृति को चिरस्थाई बनाने के लिए विभिन्न संस्थाओं को 2 लाख से अधिक की धनराशि दान स्वरूप विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं को उनके द्वारा सामाजिक एवं धार्मिक गतिविधियों को संचालित करने के लिए प्रदान की गई। उनके निधन पर मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुभाष सोजतिया भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री कैलाश चावला जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष मदन राठौर मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री नरेंद्र नाहटा पूर्व विधायक विजेन्द्रसिंह मालाहेड़ा जिला महामंत्री राजेश लड़ा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मुन्ना बैरागी मंगेश संघई इंद्रमल पामेचा मनासा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय तिवारी रामपुरा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र जागीदार भाजपा के वरिष्ठ नेता राधेश्याम जी सारु पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश जैन पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष गोविंद सोनी यशवंत केरल वरिष्ठ पत्रकार विवेक श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ लेखक एवं चिंतक विष्णु बैरागी रतलाम सहित कई गणमान्य लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

Top