logo

खबर-जैव विविधता एवं उसका संरक्षण पर एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार हुआ संपन्न

रामपुरा- उच्च शिक्षा विभाग भोपाल के निर्देशानुसार दिनांक 25/08/2023 शुक्रवार को एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार का कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसका विषय जैव विविधता एवं उसका संरक्षण था। जिसमे 240 लोगों ने सहभागिता की कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था प्राचार्य डॉ बलराम सोनी एवं प्रो जेड .एच .बोहरा तथा डॉ धर्मेन्द्र  सिंह फिरोजिया वेबिनार समन्वयक (आई क्यू ए सी कोर्डिनेटर) एवम सहायक वेबिनार समन्वयक डॉ भरत धनगर द्वारा  कार्यक्रम को गति प्रदान की। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्राचार्य डॉ बलराम सोनी एवम अतिथि जनभागीदारी अध्यक्ष  श्री करुण महेश्वरी रहे ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डॉ एच एल अनिजवाल अतिरिक्त संचालक संभाग उज्जैन तथा विशिष्ट अतिथि प्रो  अखिलेश कुमार पांडेय वाइस चांसलर विक्रम यूनिवर्सिटी उज्जैन  रहे। रिसोर्स पर्सन डॉ अरविंद कुमार श्री लाल बहादुर शास्त्री केंद्रीय विश्वविद्यालय दिल्ली , डॉ वैभव जैन सी. एल .जैन कॉलेज फिरोजाबाद  उत्तर प्रदेश (डॉ बीआर अंबेडकर यूनिवर्सिटी आगरा उत्तर  प्रदेश) रहे।  वेबिनार के स्पीकर डॉ जे आर अहिरवार एसोसिएट प्रोफेसर शासकीय पीजी कॉलेज निवाड़ी, डॉ एन आर सुमन सहायक  प्रध्यापक शासकीय पीजी कॉलेज दमोह , डॉ आर पी अहरवाल एमसीबीयू छतरपुर , डॉ अश्विनी कुमार दुबे  पर्यावरण विद् एस डब्ल्यू खजुराहो आदि द्वारा जैव विविधता उसके संरक्षण बचाव , ह्रास से पर्यावरण पर पढ़ने वाले प्रभाव  पर चर्चा  की । वेबीनार में उपस्थित प्राध्यापक /अतिथि विद्वान  शोधधार्थियो छात्र /छात्रों ने   हिस्सा लिया अंतसेशन में  शोध पत्र का वाचन शोधार्थियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय  का  संपूर्ण शैक्षणिक स्टॉफ उपस्थित रहा ।कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर मठुआ अहिरवार  द्वारा किया गया तथा आभार डॉ अर्चना आर्य द्वारा व्यक्त किया गया।

Top