रामपुरा- शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रामपुरा में SVEEP कार्यक्रम (मतदाता जागरूकताअभियान) के अन्तर्गत आज दिनांक 24.08.2023 को निबन्ध, वाद-विवाद, चित्रकला प्रतियोगिताऐं संस्था के प्राचार्य आर. एन. चौहान के मुख्य आथित्य में सम्पन्न हुई। जिसमें विद्यालय की समस्त छात्राओं ने हर्षोल्लास के साथ सहभागिता की। मुख्य अतिथि चौहान ने अपने उद्बोधन में छात्राओं को लोकतन्त्र में मतदान का महत्व बताते हुए लोकतन्त्र का महत्व समझाया विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अमिताभ उछाना ने छात्राओं को मतदाता जागरूकता शपथ दिलाते हुए छात्राओं से अपने परिजनों तथा पडोसियों को निष्पक्ष मतदान हेतु प्रेरित करने का आव्हान किया। कार्यक्रम का सफल संचालन अनुराग खींची एवं श्रीमति लक्ष्मी गौड ने किया।