रामपुरा- बारिश की लंबी खेच एवं इंद्र देवता की नाराजगी चलते हुए रामपुरा नगर में पूर्व में व्यापारियों ने व्यापार-व्यवसाय बंद कर उज्जैनी मनाई थी। इसी कड़ी में बुधवार को बड़ा बाजार स्थित घास भैरू को भी नगर के बाहर निकालने हेतु खींचा गया। नगर में विभिन्न समाजों द्वारा भी उज्जैनी मनाई जा रही है तरह-तरह के टोटके किए जा रहे हैं। गुरुवार को सुबह रेगर समाज के लोगों ने उज्जैनी मनाई तथा ढोल बाजों के साथ इंद्र देवता को प्रसन्न करने के लिए प्रयास किए।