रामपुरा- नगर में बीती रात अंजुमन इस्लाम जमात के सदर का चयन होना था। अंजुमन इस्लाम जमात के पूर्व पदाधिकारियों व सदस्यों ने सर्व समिति से सदर पद पर मोहम्मद सलीम ( गजू भाई ) पिता मो. युसूफ पटेल सा. को मनोनीत किया गया। वही नायाब सदर- मो. युनुस कुरेशी पिता मो. युसुफ कुरेशी सा. सेकेट्री- रईस हुसैन पिता शब्बीर हुसैन बाबर सा.खजांची- हाजी गुलाम जिलानी पिता गुलाम कादर सा.जॉइंट सेकेट्री- इकराम वारसी पिता डॉ अज़हर वारसी सा. नाज़िम- हाफिज शकील पिता ग़ुलाम नबी अंसारी सा. आदि को अंजुमन इस्लाम जमात के पदो की जवाबदारी पर 14 मोहल्ले की पंचायतो के सदर व दो मेंबरों द्वारा चुने गए नई कमेटी में प्रत्येक मोहल्ले से 3 सदस्यों के द्वारा मनोनीत किया गया।