logo

रामपुरा पुलिस को मिली सफतला, दो व्यक्तियो को अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते किया गिरफ्तार

रामपुरा- पुलिस मुख्यालय भोपाल से चलाये जा रहे प्रदेश व्यापी नशाविरोधी अभियान के तहत जिला नीमच में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमित तोलानी के कुशल निर्देशन में जिले में अवैध मादक पदार्थ कि धरपकड हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री एस.एस. कनेश एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय मनासा सुश्री यशस्वी शिंदे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रामपुरा श्री आनन्दसिंह आजाद एंव उनकी टीम द्वारा तीन बैग में भरा अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडा का पाउडर कुल 36 किलोग्राम जप्त कर दो आरोपियो को किया गिरफ्तार दिनांक 06.08.2023 को पुलिस थाना रामपुरा पर जरिये मुखबीर अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडा का पाउडर के परिवहन करने के संबंध में सूचना प्राप्त होने पर उक्त सूचना पर पुलिस थाना रामपुरा की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए बस स्टेण्ड रामपुरा पर घेराबंदी करते अमर गुर्जर बस क्र. एमपी 14 आर 0722 जो मनासा से रामपुरा बस स्टेण्ड पर आकर खडी हुई जिसमे से दो तीन सवारी उतरने के पश्चात बस मे से दो व्यक्ति मुखबीर के बताये हुलिये के बेग टांगकर उतरते जिन्हे हमराही फोर्स की मदद से घेराबंद कर रोका नाम पता पुछते रवि पिता
अर्जुनदास अरोडा उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम सुरेवाला थाना टिबी जिला हनुमानगढ राजस्थान एवं लखबीरसिंह पिता पालनसिंह मान उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम सुरेवाला थाना टिबी जिला हनुमानगढ राजस्थान को होना बताया। उक्त दोनो व्यक्तियो के कब्जे वाले कुल 03 बेंग की तलाशी लेते बेग के अन्दर छीपाकर ले जा रहे कुल 36 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडा का पाउडर मिला, जिसे जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर मौके की सम्पूर्ण कार्यवाही कर आरोपी के विरुद्ध थाना रामपुरा पर अपराध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर आरोपी से जप्तशुदा अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडा का पाउडर लाने ले जाने के स्रोतो के संबंध में पूछताछ की जा रही है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रामपुरा निरीक्षक आनन्दसिंह आजाद एंव उनकी टीम के उनि ईश्वर जोशी, आर. 64 घनश्याम माली, आर. 597 विजय बारीवाल, आर. 59 दिनेश पंवार, आर. 466 अमितसिंह शक्तावत का सराहनीय योगदान रहा।

Top