logo

खबर:- हिन्दू महापंचायत को लेकर विशाल पैमाने पर हुई बैठक

कुकडेश्वर- नगर में हिंदू महा पंचायत की तैयारी को लेकर नगर के तमोली मोहल्ला स्थित तमोली धर्मशाला में विशाल पैमाने में सर्व हिंदू समाज की एक विशाल बैठक आहूत की गई बैठक में नगर के सभी समाज के बड़ी संख्या में वरिष्ठ जन युवा बुजुर्ग का एकत्रीकरण किया गया बैठक को मंगल कछावा एवं प्रेम कुशवाहा ने लेते हुए हिंदू समाज को सभी हिंदू पर्व पर एक साथ रहकर हिंदू एकता का परिचय देने की बात कही साथ ही किसी भी हिंदू पर किसी प्रकार की आप्त्ती आने पर एक दूसरे के दुख दर्द में साथ रहे सनातन धर्म की रक्षा के साथ कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। इसी क्रम में 13 अगस्त को नगर के पटवा मांगलिक भवन में हिंदू महा पंचायत समस्त हिंदू समाज एकत्रित हो महिला पुरुष व युवा युवतियां का समागम हो इस बारे में आह्वान किया गया कार्यक्रम को राजेंद्र भट्ट एवं कपिल आचार्य ने भी विस्तृत रूपरेखा के साथ बताया,हिंदू महापंचायत में राष्ट्रीय कवि मुकेश जी मोलवा, श्री मणि महेश जी एवं साध्वी अर्पणा जी नागदा विशाल बैठक लेगी 13 अगस्त को हिंदू समाज की संख्या अच्छी हो इसके लिए घर-घर जाकर संपर्क किया जाएगा साथ ही 28 अगस्त को निकलने वाली शाही सवारी में भी घर का बच्चा-बच्चा साथ में रहे हिंदू व सनातन धर्म के सभी आयोजनों में हिंदू अपनी एकता का परिचय दें आदि विषयों पर विशेष चर्चा बैठक में की गई।

Top