logo

खबर:- कारगिल विजय दिवस एवं रक्तदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा में हुआ

रामपुरा- मेरी माटी मेरा देश (एम एम एम डी) कार्यक्रम के अंतर्गत 26 जुलाई  कारगिल विजय दिवस पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा में  किया गया। इस अवसर पर अमर शहीद बद्रीप्रसाद जी रायकुवर की धर्मपत्नी श्रीमती कारीबाई रायकुवर एवं कारगिल योद्धा यशवंत वैध का सम्मान शॉल श्रीफल पुष्पहार से  उपस्थित जनप्रतिनिधियों संस्था प्राचार्य  एवं स्टॉफ द्वारा किया गया। स्वागत उद्बोधन में प्राचार्य डॉ. बलराम सोनी ने सभी अतिथियों का अभिनन्दन करते हुए विद्यार्थियों को  देशप्रेम एव जनहित हेतु प्रेरित किया तथा पंच प्रण शपथ दिलाई।  कार्यक्रम अधिकारी प्रो. आशीष कुमार सोनी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को युवा  पोर्टल लिंक https://yuva.gov.in/ पर पंजीकरण करने हेतु प्रोत्साहित किया ताकि राज्य के युवा को उनके कौशल, ज्ञान एवं समग्र विकास को बढ़ाने का अवसर प्राप्त हो। उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि चंदन देवड़ा एवं महाविद्यालय सांसद प्रतिनिधि घनश्याम पाटीदार उपस्थित रहे। कारगिल योद्धा यशवंत वैध ने कारगिल युद्व की विभिन्न घटनाओं का विवेचन किया एवं विद्यार्थियों को राष्ट्र के प्रति समर्पित होने की प्रेरणा दी।  भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी नीमच के सत्येंद्र सिंह ने रक्तदान के महत्व प्रक्रिया एवं समग्र स्वरूप का विवेचन कर 12 अगस्त 2023  को नीमच जिले की 25वी वर्षगाँठ  के अवसर पर अधिक से अधिक रक्तदान हेतु सभी को प्रेरित किया। सुनील तिवारी एवं जीवन तिवारी ने समाज मे व्याप्त  नशाखोरी के विरुद्ध नशा मुक्त भारत अभियान  के तहत तम्बाकू, शराब, अन्य मादक द्रव्यों से होने वाले नशे से स्वयं एवं मानव समाज को मुक्त रखने का सन्देश दिया। उक्त अवसर पर महाविद्यालय में  वृहद पौधरोपण भी किया गया जिसमें  डॉ. धर्मेंद्र सिंह फ़िरोजिया के मार्गदर्शन में विभिन्न औषधीय एवं फलदार पौधों का रोपण स्टॉफ एवं विद्यार्थियों के सहयोग से हुआ।   कार्यक्रम का संचालन प्रो. महेश बामनिया ने किया एवं आभार डॉ. प्रेरणा ठाकरे ने माना।

Top