logo

खबर:- सकल जैन समाज ने जुलूस के रूप में पहुंच कर ज्ञापन सौंपा

कुकडेश्वर- सकल जैन समाज द्वारा जैन समाज पर हो रहे अत्याचार एवं कर्नाटक में दिगंबर जैन संत 108 श्री कामकुमार जी नंदीजी महाराज की निर्मम हत्या के खिलाफ देशभर में जनाक्रोश भरा हुआ है। जनाक्रोश के साथ ही कुकडेश्वर सकल जैन श्री संघ के सभी प्रबुद्ध जनों एवं युवाओं ने जुलूस के रूप में पहुंचकर कुकड़ेश्वर तहसील टप्पा कार्यालय पर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन नायब तहसीलदार श्री श्रद्धा त्रिवेदी को सौंपा गया ज्ञापन का वाचन समाज के वरिष्ठ एडवोकेट श्री सुधीर पटवा द्वारा वाचन करते हुए बताया कि देशभर में साधु-संतों के विहार में शासन,प्रशासन सुरक्षा प्रदान करें समस्त जैन समाज के तीर्थ, मंदिरों, उपाश्रय,जैन धर्मशाला आदि की रक्षा सुरक्षा हो देशभर में पैदल विहार करने वाले जैन,अजैन साधुओं के रात्रि विश्राम हेतु 15 से 20 किलोमीटर की दूरी पर आश्रय घर बनाया जाए। जैन आयोग का गठन किया जाए,इसी के साथ जैन संत की नृशंस हत्या की जांच कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए जैन समाज एक सभ्य एवं अहिंसक समाज होकर समृद्ध समाज हैं साथ ही देशभर में जैन समाज शासन को सबसे ज्यादा टैक्स देता है उसके बाद भी जैन समाज के पास वोट बैंक कम होने से सरकारे जैन समाज की ओर ध्यान नहीं देती है। ज्ञापन में कई बिंदुओं पर लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया एवं जैन समाज के साधु-संतों पर हो रहे अत्याचारों व वर्तमान में कर्नाटक में संत श्री की निर्मम हत्या की कड़े शब्दों में निंदा की साथ ही सभी राज्यों की सरकारों से जैन साधु संतों की सुरक्षा की मांग की गई उक्त अवसर पर जैन मूर्तिपूजक संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र बाबेल,सचिव संजय मारु, कोषाध्यक्ष विवेक पटवा, स्थानकवासी जैन संघ अध्यक्ष सतीश खाबिया, अखिल भारत वर्षीय साधुमार्गी जैन संघ राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य मनोज खाबिया, स्थानकवासी संघ के मंत्री अनिल बोहरा, उपाध्यक्ष सागरमल फाफरिया, व्यापारी महासंघ अध्यक्ष दिलीप पटवा, नप अध्यक्ष प्रतिनिधि महेंद्र पटवा, हिंदू रक्षक उज्जवल पटवा, विनोद जोधावत, राजकुमार जैन विजय श्रीमाल, प्रकाश एस बोहरा एवं  सकल जैन समाज के सभी सदस्य उपस्थित थे।

Top