कुकडेश्वर- नीमच जिले की मनासा तहसील के सीएम राइज स्कुल में गतवर्ष कक्षा 12 वीं में उत्तीर्ण विद्यार्थियों का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। कार्य क्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मनासा विधायक अनिरुद्ध माधव मारू ने छात्रों को मानव मुल्यों पर आधारित प्रेरक उद्बोधन देते हुए छात्रों से अपना लक्ष्य निर्धारित कर उचित समय प्रबंधन द्वारा अपना लक्ष्य हासिल करने की प्रेरणा दी। ग्राम पंचायत अल्हेड के सरपंच आनन्द श्रीवास्तव द्वारा कक्षा 12 वीं के प्रथम श्रेणी में उर्त्तीण 82 विद्यार्थियों को फोल्डर अतिथियों के हाथों दिलवायें गए। मनासा सीएम राइज विद्यालय के 24 विद्यार्थियों ने 81प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित कर मुख्य मंत्री मेघावी छात्र योजना के अंतर्गत लेपटॉप तथा 3 विद्यार्थियों को ई-स्कूटी शासन योजनानुसार प्रदान की जाएगी। दिक्षांत समारोह में संरपच आनंन्द श्रीवास्तव, कॉलेज जन भागीदारी अध्यक्ष अश्विन सोनी, पूर्व पार्षद पकंज पोरवाल, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी हेमेन्द्र श्रीवास्तव व कई जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ जन उपस्थिति थे। उक्त अवसर पर स्कुल के प्राचार्य बीएल बसेर द्वारा विद्यालय में शासन की योजनानुसार चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों तथा विद्यालय के बेहतरीन परीक्षा परिणाम एवं अन्य उपलब्धियों विस्तार पूर्वक जानकारी दी। अंत में सभी विद्यार्थियों के लिए पूर्व सरपंच बाबुलाल चंदेल की ओर से सहभोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आभार हेमेन्द्र श्रीवास्तव व संचालन रोहित मांदले द्वारा किया गया।