रामपुरा- राज्य शासन के द्वारा 15 जून से 15 अगस्त तक गांधीसागर बांध के जलाशय से दो महीने के लिए मत्स्याखेट के कार्य पर प्रतिबंध रहता है। लेकिन इसके बावजूद भी जलाशय से मछली चोरों के हौसले बुलंद है पिछले दिन गांधीसागर जलाशय से मछली चोरो को ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा चेकिंग के दौरान पकड़ा गया। आरोपियों के द्वारा लगभग अठारह क्विंटल से ज्यादा मछली दो पिकअप में भर कर राजस्थान की तरफ ले जाई जा रहा थी। मुखबिर के द्वारा सूचना मिलने पर ठेकेदार के व्यक्तियों के द्वारा गाड़ियों को पकड़ा गया एवं पुलिस के सुपुर्द किया गया। आरोपियों के नाम शंकर सिंह पिता शंभू सिंह निवासी थांवला जिला नागौर तथा शैतान सिंह पिता ओमप्रकाश दरोगा निवासी कचलवाडा जिला भीलवाड़ा होना बताया गया आरोपियों के खिलाफ पुलिस के द्वारा धारा 379-188 एवं मत्स्य अधिनियम की धारा 5, के तहत कार्यवाही की गई।