रामपुरा- ईद उल-अजहा का पर्व बलिदान का प्रतीक है। इसकी वजह से इस दिन इस्लाम धर्म में कुर्बानी का बेहद खास महत्व है। नगर मे गुरूवार को ईद का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया fगया। लाला तलाई स्थित ईदगाह पर शहर काजी शराफत हुसैन की मौजूदगी मे समाजजन ने ईद की नमाज अदा की। बाद एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। इस मौके पर नगर के नाका नम्बर दो से सौहार्दपूर्ण परम्परानुसार जूलूस नगर के मुख्य मार्गाे से निकला जगह-जगह शहर काजी व इस्लाम जमात के सदर आबिद अली सय्यद का इस्तकबाल किया गया। मदारबाग जुलूस का समापन छोटी खंदार पंचायत द्वारा किया गया। शहर काजी ने ईदगाह मे अमन और चैन भाई चारे की दुआ की।