रामपुरा- वर्षा ऋतु आरंभ होने के साथ ही धार्मिक गतिविधियों को संचालित करने का समय चातुर्मास भी आरंभ होने वाला है। इसी तारतम्य में आज रामपुरा में जैन समाज के आचार्य ज्ञानगच्छा धिपति श्रीप्रकाश मुनिजी महाराज साहब की शिष्या साध्वी शकुंतलाजी आदि ठाणा 5 का चातुर्मास प्रवेश हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जैन श्रावक श्राविकाएं उपस्थित रहे नगर के सिंघाड़ा गली स्थित चंदन बाला भवन पर महासतियाजी विराजित रहेगी। जहां पूरे चातुर्मास काल में प्रतिदिन प्रवचन प्रातः 9:15 से नियमित रूप से होंगे साथ ही ज्ञान चर्चा प्रतिक्रमण एवं अन्य धार्मिक गतिविधियां भी संचालित होगी। श्री संघ अध्यक्ष धन्य कुमार धाकड़ ने सभी धर्मावलंबियों से आग्रह किया है कि वे इस धर्म गंगा का अधिक से अधिक लाभ लेकर अपने जीवन को सार्थक करें।