गांधीसागर- पतंजलि योग समिति गांधी सागर द्वारा 21 मई से 21 जून तक एक माह का विशेष योग अभ्यास शिविर का आयोजन जिसमे आमजन को वर्तमान समय मे जटिल बिमारियों के निदान को मद्देनजर रखते हुए यह योगाभ्यास करवाया जा रहा है वर्तमान समय मे खानपान से अस्वस्थता एवं अपने शरीर के प्रति अनदेखी को देख हमारा शरीर स्वस्थ तंतुरस्त बना रहे इसके लिए पंतजली योग समिती द्वारा योगाभ्यास प्रतिदिन अलसुबह किया जाता है इसी श्रंखला में 21 जून अंतराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व तैयारी के लिए योगाभ्यास विशेष रूप से करवाया जा रहा है हर वर्ग उम्र जिसमें छोटे बच्चों से लेकर युवावर्ग, वृद्धावस्था, मातृशक्ति के द्वारा बढ़ चढ़कर भाग लिया जा रहा है। योग शिक्षक मनीष परिहार ने बताया कि योग का हमारे जीवन में योग का महत्वपूर्ण स्थान होना चाहिए जिससे हम दैनिक दिनचर्या में अपने स्वस्थय शरीर को आहार विहार ,निंद्रा एवं आराम मिलता रहे इसके लिए योग हमारे जीवन के लिए आवश्यक अभ्यास है । पतंजलि योग समिति के योग शिक्षक मनीष परिहार एवं सहयोग शिक्षक प्रकाश राठौड़ द्वारा योग आसन प्राणायाम ध्यान के अभ्यास सिखाये जा रहे हैं प्रथम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2015 से अभी तक अनेक समय से विशेष समारोह के रूप में मनाया जा रहा है। 11जून से योगाभ्यास प्रकाश राठौर द्वारा प्राणायाम ध्यान व यज्ञ के विषय को लेकर विशेष कक्षा ली जा रही है जिसमे सहयोगी ,गिरधारी लाल राठौड़ ,सुधीर कुमार, रमेश चंद्र सोनी, प्रवीण कलोशिय, नवीन नकडा, सत्येंद्र चौरसिया, भागिरथ माली, कृष्णा परिहार,,कमला बाई कछावा, जतनबाई धनगर, कांति चौरसिया, किरण कछावा, टीना मीणा, प्रिती वाधवा, अरुण कांटे, दिनेश शर्मा , सहयोगी कोमल चंद टेलर आदि नियमित रूप से योगासन में भाग ले रहे हैं और अपने स्तर पर अन्य लोगों को प्रशिक्षित कर रहे हैं ।