रामपुरा- जन जन की आस्था व श्रद्धा के केंद्र भगवान महावीर के शासन की जिनवाणी जन जन तक पहुंचाने वाले हुकमेश संघ के नवम् नक्षत्र व्यसन मुक्ति के प्रणेता उत्क्रांति प्रदाता गुण शील प्रेरक जन-जन की आस्था के केंद्र परम पूज्य आचार्य श्री 1008 श्री रामलाल जी महाराज साहब के पावन 50 वे संयम दीक्षा दिवस को महत्तम महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। देश भर के गांव गांव के घर घर तक भगवान महावीर का संदेश पहुंचाने के लिए महतम महोत्सव की टीम के साथ अखिल भारत वर्षीय साधु मार्गी जैन संघ के राष्ट्रीय मंत्री श्री कमल पिरोदीया रतलाम, मध्य प्रदेश मालवा प्रमुख श्री मनीष बोहरा इंदौर के साथ संस्कार प्रमुख प्लास जैन मंदसौर, राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य मनोज खाबिया प्रवास पर दिनांक 13/07/2023 धर्म नगरी रामपुरा पंहुचे जहां पर शांति नाथ भगवान मंदिर परिसर जैन स्थानक भवन के समीप रामपुरा जैन श्री संघ के अध्यक्ष धन्यकुमार जी धाकड़ ने परिचय करवाया उक्त अवसर पर राष्ट्रीय मंत्री कमल पिरोदीया ने कहा कि गुरुवर की कृपा से आपके दर्शन का सोभाग्य हमें मिला है। इस धर्म धरा जहां त्याग तपस्या के साथ वीरपिता की भुमी है।महत्तम् महोत्सव के द्वारा ज्ञान दर्शन की आराधना हमें करके हमारी परिवार के साथ बच्चों को संस्कारित करने के लिए उपाध्याय प्रवर ने हमें ये आयाम दिया जो हमारी आत्मा का कल्याण करने वाला है, छोटे छोटे व्रत नियम हमें उच्च स्तर तक ले जाने वाले हैं। उक्त अवसर पर मध्य प्रदेश महत्तम महोत्सव प्रमुख मनीष जी बोहरा ने कहा कि उक्त कार्यक्रम के तहत इन्द धनुष पुस्तक का अध्ययन हमारे जिवन के लिए रामबाण औषधि है।आज संस्कार के व धर्म के अभाव में हमारा समाज कहा जा रहा है। जिसका ताजा उदाहरण है कर्नाटक में एक बेटी ने कहा हमें धर्म शिक्षा दी होती तो ये हाल नहीं होते आज शिक्षा के साथ-साथ संस्कार आवश्यक है और ज्ञान दर्शन चारित्र के लिए स्वाध्याय, ज्ञानार्जन, व्रत नियम जरुरी है।प्लास जैन ने सम्पुर्ण गतिविधियों पर प्रकाश डाला उक्त अवसर पर अतिथियों ने रामपुरा जैन संघ को बधाई दी की सभी धर्म कार्य में एकता का परिचय देकर इस भीषण गर्मी में भी बच्चों से लेकर वृद्ध महिला पुरुष उपस्थित हुएं यहा पाठशाला में बच्चों की उपस्थिति व हर गतिविधि में एक्टिवता हैं। कार्यक्रम का शुभारम्भ नवकार मंत्र से किया कार्यक्रम में मातृ शक्ति की अद्भुत उपस्थित के साथ युवक युवतियों ने भी अपनी सहभागिता की बड़ी संख्या में महिला मण्डल,बहु मण्डल,सकल जैन समाज की उपस्थिति में समग्र जैन समाज को प्रोजेक्टर के माध्यम से महत्तम महोत्सव के बारे में बहुत ही सुंदर ढंग से समझाया तथा सभी को गुरु भगवान के चरणों में अपने भाव किसी भी प्रवृत्ति में भाग लेकर अर्पण करने को कहा तथा इंद्रधनुष की बुक को समग्र जैन समाज को प्रेषित की गई ओर सभी से भगवान महावीर स्वामी के बताये मार्ग पर अनुशरण करने का अनुरोध किया गया अंत में वर्ष 2022 में चार्तुमास के दौरान आठ उपवास व अधिक के तपस्वी भाई बहनों का बहुमान मध्य प्रदेश मालवांचल संघ की और से किया गया।