logo

निशुल्क पैरवी, 18 व्यक्ति दोषमुक्त, अभिभाषक संघ के अध्यक्ष राधेश्याम सारु को प्रशस्ति पत्र एवं साल श्रीफल भेंट कर समाज जनों द्वारा किया सम्मान

रामपुरा-- अपने कार्य एवं कर्तव्य के प्रति कोई व्यक्ति जी जान लगाकर अगर मेहनत करें और बिना पारितोषिक के किसी को न्याय दिलाने के लिए कार्य करें तो वह निश्चित रूप से उस कार्य में सफल होंगे। ऐसा ही उदाहरण नगर में देखने को मिला नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं अभिभाषक संघ के अध्यक्ष श्री राधेश्याम सारु ने 2013 में नगर में सांप्रदायिक विवाद के चलते रेगर समाज के व्यक्तियों एवं अन्य लोगों के ऊपर आपराधिक प्रकरण दर्ज हुए थे जिसमें निशुल्क पैरवी करते हुए श्री सारु ने सभी 18 व्यक्तियों को दोषमुक्त कराया। जिसकी कड़ी में रैगर समाज रामपुरा द्वारा श्री सारु को प्रशस्ति पत्र एवं साल श्रीफल भेंट कर समाज जनों द्वारा सम्मान किया गया। इसके साथ ही सहयोगी कर्ता के रूप में अभिभाषक सदस्य संतोष चौबे, सम्राट दीक्षित, मनीष श्रीवास्तव, न:पा. प्रतिनिधि जितेंद्र जागीरदार एवं दोष मुक्त हुए व्यक्तियों का भी समाज जनों ने सम्मान किया इस अनूठी पहल को देखते हुए नगर में सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है।

Top