रामपुरा- भोपाल, सतपुडा भवन में आग के पीछे भारतीय जनता पार्टी के शासन का एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के 18 साल के कार्यकाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चर्चित नारा "सबका विकास सबके साथ'" के तहत जमकर हुए भ्रष्टाचार के तहत यह सतपुडा भवन में लगी आग के संबंध में चर्चा चल रही है? यह उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री के चहते नगरीय निकाय एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर एक मामला कांग्रेस के आईटीआई कार्यकर्ता ने लोकायुक्त में शिकायत की थी, मंत्री भूपेंद्र सिंह के पास 2018 तक मध्यप्रदेश का सबसे ज्यादा से कमाई बाला परिवहन विभाग के रहते मध्यप्रदेश की सीमाओं तैनात 48 परिवहन चौकियों अवैध वसूली के लिए चर्चित रही हैं? यह आग परिवहन विभाग में लगने से यह चर्चा है कि यह भूपेंद्र सिंह के कार्यकाल के भ्रष्टाचार के दस्तावेज को नष्ट करने उद्देश्य से लगाई गई जाने की शंका व्यक्त की जारही है? श्री अग्रवाल ने कहा कि जिस सतपुडा भवन में आग लगी है उसी भवन में स्वास्थ्य विभाग भी है यह सभी जनते है कि का रोना काल में स्वास्थ्य विभाग में भी जमकर अफरा तफरी हुई है? उसके भ्रष्टाचार के दस्तावेज नष्ट करने की साजिश की गई है? आप के नेता नवीन कुमार अग्रवाल ने सतपुडा भवन लगी आग की उच्च स्तरीय एजेंसी से जांच कराने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है।