logo

खबर:- ग्वालियर महासभा को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता दे रहे घर घर दस्तक

रामपुरा- मनासा आम आदमी पार्टी की ओर से 25 जून को ग्वालियर में महासभा का चुनावी शखानंद होने को है। जिसकी तैयारी में जुटे कार्यकर्ता मनासा विधानसभा प्रभारी रमेश ने बताया कि 24 जन को मनासा से ग्वालियर के लिए शाम 4 बजे बसे निकलेगी जिसका घर पर जा कर कार्यकर्ता  आमजन को आमंत्रण पत्र देते हुए आप की सरकार के बारे में बताते हुए महासभा के लिए निवेदन कर रहे हैं। जहा गांव में प्रचलित पोस्टरों के साथ स्टिगर भी लगा रहे है हर गांव में ग्वालियर महासभा में जाने की सूचना सोसल मीडिया, मीडिया रूबरू के जरिए आप की सरकार बनने के लिए संघठन की मजबूती भी साथ में ही करते हुए जवाबदारियां सोपते हुए कुनबा बड़ा कर आमजन का भरी समर्थन मिल रहा है। जिसमे बाबूलाल दीवान , कन्हैयालाल राठौड़, नरेंद्रसिह, लक्ष्मण सिंह और अन्य साथी साथ रहे

Top