गांधीसागर- ब्रह्माकुमारी आश्रम में विश्व पर्यावरण दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें अतिथि सरपंच मनीष परिहार, के सी रावत (पोस्ट मास्टर), हरिओम गेहलोत पंकज प्रजापति (उपसरपंच), प्रीति वाधवा सहित गांधी सागर के गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए। सरपंच मनीष परिहार ने कहा की प्रकृति की रक्षा के लिए हमें ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर उसकी सुरक्षा भी करनी है, और अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाने के लिए हम सभी का दायित्व है सबको प्रेरणा देनाहै।, के सी रावत जी ने कहा कि हम आसपास की सफाई के साथ जीवो की रक्षा के लिए भी संकल्प लें, गांधी सागर संचालिका ब्रम्हाकुमारी गंगा दीदी ने कहा यह हमारा शरीर पंच तत्वों से बना हुआ है बिना पंचतत्व के शरीर नहीं चल सकता है, आज हम देख रहे हैं प्रकृति के पांच तत्व चाहे वह जल हो चाहे वायु हो, सबसे आवश्यक चीजें हैं दूषित हो रहे हैं, शारीरिक और मानसिक स्थितियों पर उसका प्रभाव पड़ रहा है, अनेक बीमारियों का कारण दूषित जल और वायु ही है, इसलिए इसको शुद्ध बनाने के लिए हमें इनकी रक्षा का संकल्प लेना है, हमें अपने गांधी सागर को एक स्वच्छ गांव के रूप में गोकुल गांव बनाना है आगे जाकर के पर्यटक स्थल बनने वाला है, देश विदेश से यहां दर्शन करने के लिए आएंगे, विश्व के लिए प्रेरणादाई बनना है, इसीलिए वातावरण को ऐसा हमें बनाना है जो यहां आते हैं सभी को शांति और सुकून महसूस हो, भानपुरा से पधारी ब्रम्हाकुमारी सरिता दीदी ने कहा, जीवन में सुख शांति के लिए प्राकृतिक वातावरण को शुद्ध बनाने के साथ-साथ मन को शांत रखने के लिए साधना की आवश्यकता है, शरीर के स्वास्थ्य के लिए जिस तरह से योगा और प्राणायाम की भी आवश्यकता है उसी प्रकार हमारे जीवन में संतुलित पर्यावरण संरक्षण जरूरी है। अंत में ओडिशा में ट्रेन हादसे मे मृतक आत्माओं को दीप जलाकर श्रद्धांजलि दी गई और पर्यावरण की रक्षा के लिए सबको प्रतिज्ञा दिलवाई गयी।