logo

खनिज विभाग अधिकारी ने रोका डंपर ली तलाशी अवैध रूप से गिट्टी परिवहन करते हुए पकड़ा सौपा रामपुरा थाने को

रामपुरा- तहसील रामपुरा जो की जिला मुख्यालय से साठ किलोमीटर की दुरी पर स्थित राजस्थान की सीमा से लगा हुआ नगर है। वैसे अवैध खनन की बात की जाय तो जंगलो के रास्ते से बैखौफ सुबह व देर रात को रेत, गिट्टी, पत्थर, मिटटी, बालू रेत से भरे ट्रेक्टर व डम्पर बैखौफ रामपुरा थाने के सामने से रोजाना निकलते रहते पर इन अवैध खनन करने वाले को कोई नही रोकता है। लेकिन आज दोपहर में खनिज विभाग अधिकारी गजेंद्र सिंह डामोर द्वारा रामपुरा थाने के समीप गिट्टी का भरा हुआ डंपर रोका गया जिसकी तलाशी लेने पर अवैध रूप से गिट्टी परिवहन करते हुए मिला। जिस पर रामपुरा थाना क्षेत्र में खनिज विभाग अधिकारी द्वारा अपनी टीम के साथ गिट्टी से भरा हुआ डंपर जप्त किया गया व रामपुरा थाने में डंपर को सौपा गया। जब खनिज विभाग गजेंद्र सिंह डामोर से वोईस ऑफ़ एमपी की टीम ने बात की तो बताया की आज रामपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण के दोरान डंपर रोका गया तलाशी लेने पर अवैध रूप से गिट्टी परिवहन करते हुए मिला जिसे रामपुरा थाने में खड़ा किया गया आगे चालानी कार्रवाई की जायगी। 

Top