गांधीसागर- नगर के निवासी कई वर्षो से शुद्ध पेयजल हेतु परेशान एवं चिंतीत थे इस परेशानी को मद्देनजर रखते हुए सरपंच मनीष परिहार एवं जनपद सदस्य प्रतिनिधी सोमिल तिल्लानी ने क्षैत्रीय विधायक देवीलाल धाकड़ को अवगत कराया जिसे देख विधायक धाकड ने संबधित विभाग को ट्यूबवेल या हेडपप शिघ्र लगाने के निर्देश दिए सरपंच परिहार ने स्वयं अपनी निगरानी में बंगाली कालोनी में हेडपंप तथा गाँधी चोक प्रांगण मे ट्युबवेल लगवाने की व्यवस्था की तथा साथ ही पानी की टंकी तथा नल कनेक्शन लगवा कर 7 जून बुधवार को नगर के वरिष्ट हंसराज माटा , के पी गोस्वामी, भीमसिंह चन्द्रावत , गफूर भाई (हाजी ), ख्यालीलाल प्रजापति ने विधिवत पूजा अर्चना कर शुभारम्भ कर शुद्ध पेयजल आमजन को समर्पित किया । इस अवसर पर बडी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे जिन्होने इस सुविधा को लेकर सरपंच तथा जनपद प्रतिनिधी के प्रति आभार व्यक्त किया सरपंच परिहार ने बताया कि इसी तरह नगर में अन्य स्थान चयनित कर जिसमे सर्वप्रथम बंगाली कालोनी नम्बर सात एवं छ : पर भी शुद्ध पेयजल आपूर्ति करने हेतु प्रयासरत हैं जिसमे क्षेत्रीय विधायक महोदय भी गंभीरता से इस कार्य को शिघ्र करवाने में सहयोग प्रदान कर रहे है।