रामपुरा- नगर की होनहार छात्रा तसनीम मुस्तफा कुआखेडा वाला ने कक्षा बारहवी में मोहम्मदिया हाई स्कूल रामपुरा में अध्ययन करते हुए 91.4% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पाया, वही सभी विषय में विशेष योग्यता प्राप्त कर नगर व क्षेत्र का नाम रोशन किया इस शानदार उपलब्धि पर स्नेही जनों इष्ट मित्रों ने बधाई देते हुए तसनीम के उज्जवल भविष्य की कामना की।