कुकडेश्वर- नगर के जैन समाज के अखिल भारत वर्षीय साधु मार्गी जैन संघ के कार्य समिति सदस्य मनोज खाबिया पत्रकार के पुत्र रिध्दी वर्धन खाबिया ने शासकीय स्कुल सीएम राइज मनासा में अध्ययनरत रहते हुए बिना कोचिंग किए स्वय के बलबुते पर कक्षा 12वीं बोर्ड में 81प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान बनाने पर इष्ट मित्रों व नगर पत्रकार संघ के साथ ही साधुमार्गी जैन संघ ने बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की ज्ञात हो रिध्दी वर्धन कक्षा एक से ही अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हो कर ये साबित कर रहे की शासकीय स्कुलो में भी अच्छी पढ़ाई होती है बजाय प्राईवेट महंगे स्कुलो के भैय्या रिध्दी वर्धन के उज्जवल भविष्य की कामना सभी ने करते हुए बधाई दी।