रामपुरा- माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा आज कक्षा 10 वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित किया गया। मोहम्मदिया हाई सेकेंडरी स्कूल रामपुरा में हमेशा की तरह इस बार भी कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम हंड्रेड प्रतिशत रहा। नियमित 24 विद्यार्थियों में से 23 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की तथा एक परीक्षार्थी को द्वितीय श्रेणी प्राप्त हुई है इसी प्रकार कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम 93. 4% रहा है। कुल 49 में से 43 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में तथा 3 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए मध्य प्रदेश शासन की योजना के अनुसार 24 विद्यार्थी लैपटॉप के लिए पात्र तथा 19 बालिकाएं स्कूटी के लिए पात्र हुई है। मोहम्मदिया स्कूल के प्रिंसिपल हकीमुद्दीन कुआं खेड़ा वाला एवं समस्त स्टाफ द्वारा सभी सबी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।