रामपुरा- जगन्नाथ उछाना के बड़े भ्राता असीम उछाना के काकाजी, अमिताभ, अभिजात के पिताजी, दिनश के ताऊजी तथा निलेश के दादाजी श्री सदाशिव उछाना का स्वर्गवास दिनांक 22-05-23 को हो गया। जिनका उठावना दिनांक 23-05-23 को शाम 5 बजे निज निवास महालक्ष्मी मंदिर के पास रखा गया है।