logo

निर्धन परिवार के बच्चो की शिक्षा, विवाह, गंभीर रूप से बिमारी मे आर्थिक मदद के लिए भी इनके हाथ नही रुकते

गांधीसागर- आज के युग में आमजन समस्याओ में उलझते रहते है समाधान के बारे मे सोचते नही लेकिन गर्व महसूस होता है।  मंदिरो की नगरी मनासा शहर जहां पंजाबी समाज महिला मंडल जो समय समय पर प्रतिमाह श्रीराम मंदिर तथा अयोध्या पुरी पंजाबी समाज धर्मशाला में टीम भावना से महिलाएं सामाजिक, धार्मिक, दीन दुखियो की मानवीय सेवाएं, सांस्कृतिक, खेल, संगीत, सामाजिक त्यौहार जैसे कार्यक्रमों को लेकर सामुहिक एकजुटता से बैठक कर उस कार्य का निर्वाहन करना एक जूनुन सा बन गया है । मातृशक्ति होने के नाते गरीब वंचित बच्चो के दर्द और पीडा को समझ कर समय समय पर आंगनवाडी के बच्चों को स्वल्पाहार पोषण आहार सहित शैक्षणिक सामाग्री वितरण कार्य, आसपास की नजदीकी गरीब बस्तियो में जाकर समय समय पर बच्चों को मौसमानुसार वस्त्र, फलफ्रुट, तथा भोजन के पैकेट वितरण किए जाते है। मानवता यही विश्राम नही लेती वरन एक कदम आगे बढ़ाते हुए सरकारी अस्पतालो मे जाकर गरीब वर्ग मरीजों को दूध, बिस्कीट, फल, दलिया वितरण करना हो अथवा निर्धन परिवार के बच्चो की शिक्षा, विवाह, गंभीर रूप से बिमारी मे आर्थिक मदद के लिए भी इनके हाथ नही रुकते ।    पंजाबी समाज महिला शक्ति की इस मानवीय सरोकार त्याग व समर्पण ही जीवन का आधार मानकर जीवन के कल्याण के लिए उक्त प्रयास किए जा रहे है। जो कि एक अपने आप में अनुकरणीय पहल है महिला शक्ति समाज हित कार्य की योजना एवं संपादित करने से पूर्व आपसी सौहार्यपूर्वक प्रतिमाह बैठक आयोजित की जाती है।

Top