रामपुरा- समस्त उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि कल दिनांक 18 मई (गुरुवार) 2023 को 33kv लाइन पर मानसून पूर्व रख रखाव कार्य होने के कारण विद्युत सप्लाई समय प्रातः 07 बजे से 11 बजे तक बन्द रहेगी जिसकी वजह से रामपुरा नगर सहित जमालपुरा, मजीरिया, बरवाडिया, सालरमाला अमरपुरा, चंद्रपूरा, नरवली गोपालपुरा, भदाना, बुज, बेसला आदि गांव प्रभावित रहेगे।
आवश्यकता अनुसार समय घटाया व बढ़ाया जा सकता है। उक्त जानकारी रामपुरा वितरण केंद्र द्वारा दी गई।