logo

मेरा सपना अपने ही क्षेत्र में उद्योग लगाकर क्षैत्र वासियों के लिए रोजगार अवसर बनाना

कुकडेश्वर- नगर के जैन समाज के वरिष्ठ व अधिवक्ता श्री सुधीर पटवा के पौत्र नप उपाध्यक्षा सोनाली उज्जवल पटवा के पुत्र सौम्य पटवा ने सीबीएसई 12 वीं क्लास में 94.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में स्थान बना कर शानदार प्रदर्शन किया नगर पत्रकार संघ ने बधाई देते हुए सोम्य पटवा से चर्चा करने पर बताया कि मेरा सपना है अपने ही क्षेत्र में उद्योग लगाकर क्षैत्र वासियों के लिए  रोजगार अवसर बनाना और नगर व क्षैत्र को सृमद्ध बनाना।

Top