logo

खबर:- कुकड़ेश्वर के संकुल केंद्र पर छात्र छात्राओं ने दी नवोदय प्रवेश हेतु परीक्षा

कुकड़ेश्वर- नगर में जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश प्राप्त करने के लिए पुरे वर्ष तैयारी कर कक्षा पांचवी के छात्र छात्राओं ने  शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुकड़ेश्वर के संकुल केंद्र पर परीक्षा दी।नगर एवं आसपास के छात्र छात्राओं ने  बालक संकुल पर कुल 312   बच्चों में से 199 उपस्थित हुए हैं। इसी तरह कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पर 241 छात्र-छात्राओं में से 167 उपस्थित थे।समय 11:30 से 1:30 तक परीक्षा देने के लिए नगर एवं आसपास के छात्र छात्राओं ने बिगड़े मोसम में पंहुच कर परिक्षा दी वहीं नवोदय स्कूल से आये एच डी सिंह  सिएलो नवोदय विद्यालय रामपुरा ने ली एवं अचानक बारिश से चार पांच छात्र कुछ देरी से पहुंचे जिन्हें परीक्षा नहीं देने दी जिससे बच्चे बहुत दुखी हुएं सभी बच्चों ने परीक्षा में भाग लेकर अपना भाग्य आजमाया है।इस परीक्षा को पास कर मेरिट के आधार पर  कक्षा 6 टी में नवोदय में प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे ।

Top