logo

खबर:- भीषण गर्मी में आम जनों को शुद्ध एवं ठंडा जल पीने हेतु मिल सकेगा

रामपुरा- नगर की धान मंडी स्थित अक्कल चौराहा पर नगर के मेहता परिवार द्वारा स्वर्गीय श्री उम्मेद राम जी मेहता की स्मृति में नवनिर्मित जल मंदिर का लोकार्पण कैलाश चन्द्र मेहता दंपत्ति द्वारा किया गया। इस सादगी पूर्ण समारोह में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र जागीरदार एवं परिजन सम्मिलित हुए इस जल मंदिर से भीषण गर्मी में आम जनों को शुद्ध एवं ठंडा जल पीने हेतु मिल सकेगा।

Top