रामपुरा- नगर में शाम को चादॅ दिख गया इसलिए ईद का त्यौहार कल हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। सुबह 9 बजे मेला ग्राउंड स्थित ईदगाह मस्जिद में ईद की नमाज अदा की जाएगी। उसके बाद नाका नंबर 2 से शहर काजी की मौजूदगी मे ढोल और बाजे के साथ जलसा निकाला जाएगा। जो बादीपुरा, कुशालपुरा, लालबाग, छोटा बाजार होता हुआ मदार बाग पहुंचेगा जहा समापन होगा। जहा छोटी कंद्दार पंचायत द्वारा इस्तकबाल किया जाएगा रमजान महा 30 दिन के रोजे रखने व इबादत के बाद यह ईद उल फितर का त्योहार मनाया जाता है।