logo

नगर में स्वच्छता के दावे की पोल खोलता वार्ड क्रमांक 13  में चोक नाली रोड पर बहता गन्दा पानी आमजन को निकलने में हो रही परेशानी

रामपुरा- नगर परिषद् द्वारा स्वच्छता के दावे तो किए जाते है वहीं दूसरी ओर उनकी स्वच्छता अभियान की पोल वार्ड क्रमांक 13  में चोक नाली बहता गन्दा पानी खोल रहा है।  इसकी वजह से वार्डवासी बहुत परेशान हो रहे है वही नल जल योजना को लेकर जब रोड की खुदाई हुई थी तब से लेकर वार्ड क्रमांक 13 के रोड  की स्थिति जर्जर है। आए दिन दुर्घटना की संभावनाएं बनी रहती है पिछले दिनों भी एक बैल सड़क के समीप बेतरतीब बने नाले में गिर गया था रहवासियों ने बड़ी मशक्कत कर उसे निकाला गया। वार्ड पार्षद प्रतिनिधि विजय सोनी ने बताया की मेरे द्वारा इस समस्या के लिए नगर परिषद सीएमओ साहेब को कई बार बताया गया साथ ही कई बार लिखित आवेदन भी दिए गए। लेकिन आज दिन तक इस समस्या का हल नही किया गया सोनी ने कहा की कांग्रेसी वार्ड होने की वजह से इस वार्ड की समस्या हल नही हो रही या सीएमओ साहेब किसी के दबाव में इस वार्ड की समस्या का हल नही करना चाहते है। 

Top