logo

नगर के युवा तपस्वी चि. अक्ष- देवेंद्र यति ने वर्षी तप आराधना कर जैन समाज के इतिहास को स्वर्ण अक्षरों में लिखा

रामपुरा- नगर में यह पहला अवसर है जब किसी युवा ने कम उम्र में दीर्घ तपस्या कर श्री ओसवाल जैन समाज श्री संघ के लिए आज मंगलवार का दिन गौरवमयी कर दिया जब नगर के युवा तपस्वी चि. अक्ष- देवेंद्र यति ने वर्षी तप आराधना कर इस शुभ दिवस को जैन समाज के इतिहास को स्वर्ण अक्षरों में लिखा। उल्लेखनीय है कि आगामी 23 अप्रैल को अक्षय तृतीया पर जैन समाज मैं वर्षी तप आराधना का पारणा संपन्न होगा इस अवसर पर रामपुरा नगर में आयोजित तपस्वी का वरघोड़ा प्रमुख मार्गो से निकाला गया। जो सिंघाड़ा गली स्थित निज निवास से आरंभ हुआ जो चूना कोठी, छोटा बाजार सूरजघाट, लालबाग, शिवाजी चौराहा होकर बड़ा बाजार स्थित जैन पंचायत भवन पर पहुंचा। वरघोड़ा के दौरान जगह-जगह पर तपस्वी चि. अक्ष का बहू मान एवं जुलूस का स्वागत किया गया। तत्पश्चात ओसवाल पंचायत भवन पर जैन श्री संघ रामपुरा ने भी बहूमान किया साथ ही स्वधर्मी बंधुओं का स्वामी वात्सल्य संपन्न हुआ।

Top