logo

सेन समाज ने मनाई धुमधाम से सेन जी महाराज की जंयती निकाली कलशयात्रा।

कुकडेश्वर- नगर में सेन समाज द्वारा अपने आराध्य देव संत शिरोमणि श्री सेन जी महाराज की 723 वी जन्म जयंती बड़ी आस्था और श्रद्धा के साथ धूमधाम पूर्वक मनायी गयी नगर के श्री लक्ष्मी नाथ गढ़िया मंदिर से बैंड बाजे ढोल धमाकों के साथ भव्य चल समारोह कलश यात्रा के साथ निकाला गया जिसमें श्री भगवान जी का रथ एवं सेन जी महाराज की झांकी के साथ ही बड़ी संख्या में महिला कलश लेकर चल रही थी कलश यात्रा नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए गड़िया मंदिर पहुंची जहां पर महाआरती के साथ प्रसाद वितरण किया गया नगर में जगह-जगह सेन जी महाराज भगवान जी की पूजा अर्चना के साथ ही चल समारोह का स्वागत किया गया।

Top