रामपुरा- पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल उदयपुर, के सहयोग से जिला प्रेस क्लब नीमच व लायंस क्लब नीमच के संयुक्त तत्वाधान में 16 अप्रैल रविवार सुबह 10 से शाम 3 बजे तक लायन डेन, गोमाबाई मार्ग में विशाल निशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर आयोजित किया जाएगा। लायन्स क्लब नीमच के अध्यक्ष सुनील शर्मा व जिला प्रेस क्लब नीमच के जिला अध्यक्ष राहुल जैन ने बताया कि शिविर में आंखों की जांच, दन्त रोगों की जांच के साथ ह्रदय रोगियों की भी जांच की जावेगी। इस दौरान ईसीजी, शुगर, ब्लड प्रेशर से जुड़े विभिन्न रोगों की विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जांच की जाएगी। शिविर में चयनित हृदय रोगियों की पेसिफिक हॉस्पिटल, उदयपुर में इको व टीएमटी भी निशुल्क की जाएगी। शिविर में आने वाले नेत्र रोगियों की जांच के पश्चात् पास की नजर के चश्मे भी निशुल्क प्रदान किये जावेगे। जिसके बाद उदयपुर हेतु चयनित नेत्र रोगियों का उदयपुर में रहने -खाने से लेकर इलाज व ऑपरेशन निशुल्क किया जावेगा। वही शिविर में आये दंत रोगियों का उदयपुर में निशुल्क उपचार किया जावेगा। सभी रोगी अपनी पुरानी रिपोर्ट साथ में लेकर आना होगा। इस दौरान निशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया जाएगा। चिकित्सा शिविर में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ पुनीत जैन, मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विजय ओला, हृदय रोग विशेषज्ञ हरीश सनाढ्य, जनरल फिजिशियन डॉक्टर सौरभ गुप्ता, किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ मोहित नरेड़ी, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेन्द्र चौधरी, प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रूचि जोशी आदि चिकित्सा टीम अपनी सेवाएं प्रदान करेगी। जिला प्रेस क्लब, नीमच से जिलाध्यक्ष राहुल जैन, सचिव नविन पाटीदार, कन्हैया सिंहल कोर कमिटी से हेमेन्द्र चिन्टू शर्मा, मनीष बागड़ी, कार्यकारिणी से राजेश भंडारी, विजित महाडिक, गोपाल मेहरा आदि व लायंस क्लब, नीमच के अध्यक्ष सुनील शर्मा, शिविर प्रभारी श्रीमती विद्या त्रिवेदी, गुरुमुख छाबड़ा, रिखब गोपावत, अनिल गोयल, बाबूलाल गौड़, शैलेन्द्र पोरवाल आदि ने क्षेत्रवासियो से उक्त चिकित्सा शिविर में उपस्थित होकर चिकित्सा शिविर का लाभ लेने का आह्वान किया।