logo

रामपुरा दाउदी बोहरा समाज की तरफ से इफ्तार पार्टी का किया आयोजन नगर के सभी समाज के सम्मानीय सदस्य रहे मौजूद

रामपुरा- हिज होलीनेस डॉ.सय्यदना आली कदर मुफद्दल सैफूद्दीन साहेब (त.उ.श.) की ख़ुशी मुताबिक दाउदी बोहरा समाज के अंजुमने कादरी जमात रामपुरा द्वारा इफ्तार पार्टी का आयोजन मोहम्मदिया हाई स्कूल ग्राउंड सामाजिक हाल में किया गया। इफ्तार पार्टी में नगर के सभी समाज के सम्मानीय सदस्य मौजूद रहे। इस अवसर पर जनाब आमिल साहब शेख मुस्तफा भाई खुमुसी ने बताया कि सैयदना सा. हमेशा हमें यही संदेश देते है कि सभी के साथ हिलमिल कर भाई चारे के साथ रहो। इसी भाई चारे का संदेश देने के लिए यह आयोजन किया गया है। आपने रमजान का महत्व के बारे तथा यह कहा कि रामपुरा और देश की तरक्की के लिए हम सब को मिलजुल कर काम करना चाहिए। आयोजन में उपस्थित सदस्य गणों ने भी बोहरा समाज द्वारा जो पहल की गई उसकी सराहना की तथा यही उम्मीद जाहिर की कि हम सभी हर समाज के त्योहार इसी तरह मिलजुल कर मनाये। अंत में सयैदना सा. की लम्बी उम्र की दुआ पर यह कार्यक्रम समाप्त हुआ। अंजुमने कादरी जमात रामपुरा ने पधारे हुए सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया।

Top