logo

आचार्य श्री रामेश के 71 वें जन्मोत्सव पर गुणानुवाद सभा के साथ पशु पक्षियों को पशु आहार डाला

कुकडेश्वर- आज के युग के महामानव हुकुम संघ के नवम नक्षत्र उत्कांत्ती प्रदाता व्यवसन मुक्ति प्रणेता आचार्य भगवंत 1008श्री रामलाल जी मा.सा. के 71वें जन्मोत्सव पर अखिल भारत वर्षीय साधु मार्गी जैन संघ एकासन के रूप में त्याग तप के साथ मनाया इसी कड़ी में कुकडेश्वर जैन समाज के द्वारा समता युवा संघ महिला मण्डल व समता संस्कार पाठ शाला के साथ ही स्थानक वासी जैन समाज ने त्याग तप के साथ मनाया स्थानक भवन में महिला व पाठशाला के बच्चों द्वारा गुणानुवाद सभा रामेश चालीसा की वहीं युवाओं ने नगर में स्वच्छंद विचरण करने वाले पशुओं को पशु आहार,गुण खिलायी व पक्षियों को चुगा डाला गया उक्त अवसर मनोज खाबिया, जितेंद्र कामदार, शैलेंद्र जोधावत, आयुश जोधावत,महेश फाफरिया शुभम बोहरा, प्रकाश एस जैन वही महिला मंडल में शकुंतला बोहरा,प्रिंयका खाबिया, मोना जोधावत,,संजु जोधावत,गरीमा फाफरिया, वंदना जोधावत,नयना जोधावत आदि उपस्थित थे सभी ने समीपस्थ ग्राम पंचायत फुलपुरा की कड़ी खुर्द में रुकमणी गौशाला में सरपंच सुगना बाई व अध्यक्ष भारतसिंह गुर्जर, प्रहलाद सालवी, विनोद शर्मा की उपस्थिति में पशुओं को पशु आहार खिलाया।

Top