रामपुरा- महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव सकल जैन समाज रामपुरा द्वारा बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर महावीर भवन पर आयोजित कार्यक्रम मे परम पूज्य साध्वी सुदर्शना जी महाराज साहब ने भगवान महावीर के बताए मार्ग पर चलने का संदेश दिया तथा श्रावक श्राविका से अनुरोध किया कि वह अपने बच्चों को संस्कारवान बनाएं उन्हें अच्छाई सच्चाई और भलाई तीन चीजें जरूर अपने जीवन में उतारने हेतु प्रेरित करें। इस अवसर पर बहू मंडल एवं वरुण गांग मधुर स्तवन प्रस्तुत किया इस दिन दोपहर 1:00 सिंघाड़ा गली स्थित श्री जैन शांतिनाथ मंदिर से भव्य रथयात्रा निकाली। जिसमें ढोल बाजे के साथ भगवान महावीर के जयकारे एवं नवयुवक मंडल व बालिकाओं ने आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति दी जगह जगह विभिन्न संस्थाओं ने रथ यात्रा का भव्य स्वागत किया। इस रथयात्रा में महिलाएं लाल वस्त्र एवं पुरुष श्वेत वस्त्र धारण किए चल रहे थे रथयात्रा धान मंडी स्थित सुपार्श्वनाथ जैन मंदिर पहुंची तत्पश्चात पुनः बड़ा बाजार स्थित ओसवाल पंचायती भवन पहुंची जहां स्वामी वात्सल्य के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर स्थानीय जैन समाज के अलावा आसपास क्षेत्र से आए जैन श्रावक श्राविकाओं ने भाग लिया।