कुकडेश्वर- महावीर जयंती के उपलक्ष में सकल जैन श्री संघ तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन कर रहा इसके तहत श्री कुकडेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ धाम से लगी जैन सराय महिला मंडल व बालिका मंडल द्वारा जैन मेले का आयोजन किया गया जिसमें सकल जैन श्री संघ की महिला पुरुष और बच्चों ने भाग लेकर खरीदारी की मेले में नाना प्रकार के स्टार बच्चों और महिलाओं ने लगाकर आत्म निर्भर बनने का महिलाओं और बालिकाओं को हुनर सीखने का एक नया आयाम दिया। इसी के तहत 3अप्रैल को भी कई आयोजन होंगे जिसमें स्तवन प्रतियोगिता, काम्पिंटीसन, प्रतिक्रमण प्रतियोगिता, डांस प्रतियोगिता आदि धार्मिक प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।