logo

विद्यार्थी जीवन नेतृत्व कौशल विकसित करने का बहुमूल्य अवसर देता

रामपुरा- स्वाधीनता के अमृत महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 तथा प्रस्तावित युवा नीति के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा में  किए गए। इस कड़ी में 31 मार्च को महाविद्यालय में नेतृत्व विकास एवम महिलाओं की सशक्त भूमिका विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई।जिसमे मुख्य वक्ता अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. शिवकोर कवचे, डा. ममता बसेर सहायक प्राध्यापक एवम सुश्री मयंका पलाश्या अतिथि विद्वान थे। प्रो कवचे ने विद्यार्थियों को प्रदेश के नगरीय,ग्रामीण एवम शहरी परिक्षेत्र के प्रशासकीय व्यवस्थाओं के बारे में बताया। इन पदों पर विद्यार्थी किस प्रकार तैयारी कर पदस्थ हो सकते है तथा अपने क्षेत्र का नेतृत्व कर सकते है इस विषय पर प्रकाश डाला। डा बसेर ने बताया कि विद्यार्थी जीवन नेतृत्व कौशल विकसित करने का बहुमूल्य अवसर देता है। विद्यार्थियों को किस प्रकार विभिन्न गतिविधियों में भागीदारी कर नेतृत्व एवम संचार कौशल का विकास करना चाहिए यह बताया। सुश्री मयंका ने देश की सशक्त समाजसेवी महिलाओं के प्रेरक प्रसंग पावरप्वाइंट द्वारा प्रस्तुत कर बालिकाओं के सशक्तीकरण एवम आत्मनिर्भरता विषय पर व्याख्यान दिया। छात्रा अपेक्षा तिवारी ने सशक्त भारत में महिलाओं की भूमिका विषय पर उद्बोधन दिया। कार्यक्रम की इसी कड़ी में महाविद्यालय के प्रतिभावान छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। विश्वविद्यालय प्रावीण्य सूची, स्पोर्ट्स, सामाजिक कार्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं सना खान, परवीन बानो, पायल रत्नावत, रिया कारा, पायल खुराना, हेमलता मालवीय, जिया चौधरी, सफलता मुजावदिया का सम्मान किया गया। साथ ही महाविद्यालय के अतिथि विद्वान सुश्री रेनू ठाकुर को शिक्षण के क्षेत्र में नवाचार एवं उनके सुदृढ़ मनोबल हेतु तथा सुश्री कोनिका कटारे को स्वयम एनपीटीईएल कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सम्मानित किया गया कार्यक्रम की रूपरेखा संयोजक प्रो. भरत धनगर एवं डॉ शिल्पा राठौर द्वारा तैयार की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष करुण माहेश्वरी, महाविद्यालय सांसद प्रतिनिधि घनश्याम पाटीदार एवं महाविद्यालय विधायक प्रतिनिधि सोमेश  श्रीवास्तव थे। माननीय माहेश्वरी द्वारा विद्यार्थियों को संबोधित किया गया महाविद्यालय प्राचार्य डॉ बलराम सोनी ने प्रतिभाशाली छात्रों को उत्कृष्ट उपलब्धि हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की। इस कार्यक्रम के संयोजक प्रो. भरत धनगर ने मध्यप्रदेश शासन द्वारा आयोजित स्वाधीनता के अमृत महोत्सव के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों का परिचय दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रेरणा ठाकरे द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन डॉ. आसावरी खैरनार ने किया।

Top